In the ongoing fourth test match with England, India has taken its hold, till the end of the third day's play, India have made 270 runs for the loss of 3 wickets and now India have a lead of 171 runs. While everything is going well for India in this game, yesterday's evening was not that special for India's opener KL Rahul as he had to pay the punishment from the ICC. The ICC has deducted 15 percent of his match fee for KL Rahul as punishment.
इंग्लैंड के साथ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ बना ली है तीसरे दिन का खेल ख़तम होने तक भारत ने 3 विकेट गवां कर 270 रन्स बना लिए है और अब भारत के पास 171 रनों की बढ़त हो गई है। जहा इस खेल में भारत के लिए सब कुछ अच्छा घट रहा है वही कल के दिन भारत के सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल के लिए शाम उतनी ख़ास नहीं रही क्युकी उन्हें ICC की तरफ से सज़ा का भुगतान करना पड़ा। ICC ने के एल राहुल को सजा के रूप में उनकी 15 फीसदी मैच फीस काटी है।
#IndvsEng2021 #KLRahul #IndvsEng4thTest